छात्रों से अपील
जैसा की हम सभी जान रहे है कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित है और lock-down की वजह से हम सभी अपने घरों मे है ।ऐसा देखा जा रहा है कि इस महामारी की वजह से बहुत से लोगो मे मानसिक तनाव बढा है ।इस सम्बंध में हमारा आप सभी छात्रों को सुझाव है कि आप सभी सकारात्मक रहे और अपने आस पास के माहौल को भी सकारात्मक रखे ।अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में उपयोग करें एवं अपनी पढाई में ध्यान केंद्रित करे। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं एवं छात्र उपयोगी e-content तैयार कर नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है ।साथ ही ,महाविद्यालय website पर विषय से संबंधित तथा skill development से संबंधित ऑनलाइन कोर्स के लिंक उपलब्ध कराए गए हैं ।इन कोर्स में प्रतिभाग कर छात्र अपना ज्ञानार्जन कर सकते हैं ।सभी छात्र-छात्राएँ अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएँ एवं नियमित रूप से योगाभ्यास करते रहें ।
अगर किसी छात्र को किसी भी तरह की मानसिक समस्या या अवसाद की अनुभूति हो तो ,वो नि:संकोच सम्बंधित विभाग के प्राध्यापक से सम्पर्क कर सकता है ।